३७ वाँ पुण्य स्मरण दिवस

?।। ॐ श्री सौभाग्य गुरुदेवाय नमः ।।

?? ३७ वाँ पुण्य स्मरण दिवस ??

२ अगस्त २०२१, सोमवार

पूज्य गुरुदेव, प्रातः स्मरणीय , मालव केसरी, महाराष्ट विभूषण , श्रमण संघ के शिल्पकार, पूज्य गुरुदेव श्री सौभाग्यमल जी मा. सा. का ३७ वाँ पुण्यस्मरण सादगी एवं प्रशासनिक नियमो के साथ प्रवर्तक गुरुदेव श्री प्रकाशमुनिजी म. सा. की प्रेरणा से उनके सानिध्य मे मनाया जाएगा ।

पूज्यश्री के सानिध्य मे जप, तप से पुण्य स्मरण का आयोजन

श्री नासिक रोड जैन स्थानक विराजित सौभाग्य कुल दिवाकर,श्रमण संघीय प्रवर्तक श्री प्रकाश मुनिजी ‘निर्भय’ म सा एवम सेवाभावी श्री दर्शन मुनिजी म सा आदि ठाना २ के सानिध्य में जप, तप एवं गुणानुवाद के रूप में पूज्य गुरुदेव की पुण्यतिथि मनाई जाएगी ।

गुरु गुणानुवाद : प्रातः ९ से १०
गुरुमंत्र जापदोपहर २:३० से ३:३०

स्थान – श्री नासिक रोड जैन स्थानक, नासिकरोड, महाराष्ट्र .

जय गुरु सौभाग्य
?????????

३७ वाँ पुण्य स्मरण दिवस
Scroll to top